अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भारत दौरा शुरू हो चुका है. अहमदाबाद पहुंचते ही ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सबसे पहले रोड शो करते हुए साबरमती आश्रम (
Sabarmati Ashram) गए. यहां ट्रंप ने अपनी पत्नी और पीएम मोदी के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यहां सबसे खास लम्हा उस वक्त देखने को मिला जब आश्रम में खुद ट्रंप ने मेलानिया के साथ गांधी जी का चरखा चलाया. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां लगातार मौजूद रहे. पीएम उन्हें चरखे के बारे में समझाते रहे.
बता दें कि साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी 1917 से 1930 तक रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति को आश्रम में महात्मा गांधी और आत्मनिर्भरता में चरखा के महत्व के बारे में बताया गया.
साबरमती आश्रम में ट्रंप और मेलानिया ने चलाया चरखा, कहा- मेरे अच्छे दोस्त मोदी यहां लाने के लिए शुक्रिया