Delhi Exit Poll: पश्चिमी दिल्ली की सभी 10 सीटों पर AAP को मिल सकती है जीत

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है. 11 फरवरी तक अब चर्चा राज्य में सरकार किसकी बनेगी इसपर होने वाली है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों आम आदमी पार्टी को जीत मिलती दिख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में एक सीट आने की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.


आपको बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफ़गढ़ आता है. दिल्ली में वर्ष 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार का मतदान प्रतिशत काफी कम है. दिल्ली में 81 लाख 05 हजार 236 पुरुष मतदाता, 66 लाख 80 हजार 277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए थे.


शनिवा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, एस जयशंकर और बीजेपी के विवादित नेता प्रवेश साहिब वर्मा समेत विभिन्न सांसदों ने अपने परिवारों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.